हिमाचल में प्रदूषण दीपावली में मध्यम स्तर पर

शिमला, 26 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध के बीच दीपावाली की रात राज्य का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) मध्यम दर्ज किया गया।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोलन जिले के औद्योगिक केंद्र बद्दी में एक्यूआई स्तर सर्वाधिक 157 दर्ज किया गया। राजधानी शिमला को छोड़कर अन्य 10 प्रमुख शहरों की वायु गुणवत्ता मध्यम से संतोषजनक रही। धर्मशाला का एक्यूआई 127, पांवटा साहिब का 123, दमताल का 120, नालागढ़ का 111 और ऊना का 95 दर्ज किया गया।