Himachal Tonite

Go Beyond News

महामारी के दौरान पुलिस विभाग कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा

आपके द्वार तथा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज सदर थाने के प्रांगण में शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पुलिस विभाग द्वारा कोविड महामारी के दौरान दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए थाना प्रभारी तथा अन्य कर्मचारी एवं नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान पुलिस विभाग के कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा है। अपनी परवाह किए बिना निसंकोच भाव से पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है। इस महामारी के दौरान अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर पुलिस विभाग ने निरंतर कार्य किया है। कोरोना महामारी आपदा में पुलिस विभाग द्वारा लोगों के सहयोग के लिए आगे बढ़कर कर्तव्य का निर्वहन किया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा इस महामारी के दौरान शिमला शहर के प्रवासी लोगों को खाना तथा अन्य सामान वितरित कर लोगों में अपना शालीनता की विशिष्ट पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर के अन्य पुलिस थानों में भी इस तरह के कार्यक्रम कर पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।
इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से सदर थाना के छत के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजू सूद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा थाना प्रभारी सदर संदीप चैधरी ने मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया तथा विधायक निधि से थाने की मुरम्मत के लिए राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।
सुरेश भारद्वाज ने आज खलीणी व झंझीड़ी वार्ड नम्बर 33 में 10 होम आइसोलेशन किट वितरित की। वार्ड नम्बर 33 के पार्षद पूर्ण मल ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य होम आइसोलेशन में रह रहे अन्य लोगों को भी उनके द्वारा किट प्रदान की जाएगी। पार्षद ने कहा कि वार्ड के तहत राशन वितरण का कार्य निरंतर जारी है तथा मांग के अनुरूप जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *