हरिपुरधार में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या, पुलिस ने मामले में किया केस दर्ज
1 min readहिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के हरिपुरधार में कांग्रेस नेता बृजराज ठाकुर के बड़े भाई राजेंद्र ठाकुर की हत्या का विवाद सामने आया है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे, मृतक के साले ने संगड़ाह पुलिस को वारदात की जानकारी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार, 58 वर्षीय राजेंद्र उर्फ पप्पू की हत्या की गई है। हरिपुरधार-राजगढ़ मार्ग पर खरोटी नाला में राजेंद्र की शव पाया गया है। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डढ़वाल ने तब तक शव को कब्जे में लिया जब तक पुलिस ने स्थान पर पहुंचने का निर्णय नहीं लिया। हत्या मामले की जांच अब तक जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी भी की जा रही है।