पोकलेन ने नदी का रुख मोड़ने की कोशिश में नदी में फंसा चालक
कुल्लू, जुलाई 27 – 18 मील के पास एक पिकनिक स्पॉट के समीप बुधवार रात को पोकलेन मशीन लगाकर नदी का रुख मोड़ने का प्रयास किया गया। नदी का रुख मोड़ने के दौरान पोकलेन सहित चालक नदी में फंस गया। इस स्थिति के सामने नौबत इतनी गंभीर हो गई कि प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने पड़े। एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन और पुलिस जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू चलाकर चालक को बचा लिया। हालांकि, पोकलेन नदी के बीच में अब भी फंसी हुई है। ब्राण के ग्रामीणों द्वारा विरोध और हंगामे के बाद पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया है। वर्तमान में जांच जारी है।
सूचना के अनुसार, 18 मील दूर ब्यास नदी के बीच पोकलेन मशीन को लगाकर नदी का रुख मोड़ा गया। अचानक नदी का रुख मोड़ने से पोकलेन के चालक को नदी में फंसना पड़ा। घटना की जानकारी प्रशासन को मिलते ही, रेस्क्यू टीम को भेजा गया और चालक हसन ठाकुर, जो गांव बलेरन बल्ह जिले मंडी का निवासी है, को रस्सियों के सहारे नदी से बचाया गया। बीडीसी सदस्य पुष्पा देवी ने अवैध रूप से मशीन को नदी के रुख मोडने के लिए शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुष्पा देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि बुधवार शाम को वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नुकसान का जायजा लेने के लिए वह शालीन गई थीं। शाम को करीब 6:00 बजे वह पैदल ब्राण लौट रही थी। 18 मील में पिकनिक स्पॉट के आसपास काफी लोग उपस्थित थे। नदी के बीच में एक पोकलेन मशीन नदी का रुख मोडने के लिए लगाई गई थी, जिसका गांव के लोग विरोध कर रहे थे। कुछ लोगों की पूछताछ के बाद, उन्होंने बताया कि यह मशीन उन्होंने अनुमति के बिना नदी का रुख मोडने के लिए लगाई गई है। हालांकि, प्रशासन ने ऐसी किसी अनुमति की पुष्टि नहीं की थी। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया है कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।