Himachal Tonite

Go Beyond News

खेले हमारे जीवन के लिए उतनी ही आवश्यक है जितना दैनिक भोजन

1 min read
शिमला,15 जनवरी.प्रदेश कांग्रेस सगंठन महासचिव रजनीश किमटा ने युवाओं का आह्वान किया है कि वह स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए किसी भी नशे से दूर रहें।उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिये युवाओं का स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक है।स्वस्थ जीवन मे ही स्वस्थ मन प्रवेश करता है।
आज चौपल क्षेत्र के गांव पबान में पंचायत स्तर के स्किन्दर मोहन विकटा मेमोरियल टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए रजनीश किमटा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारा आपसी प्रेमभाव और सौहार्द बढ़ता है।उन्होंने कहा कि खेले हमारे जीवन के लिए उतनी ही आवश्यक है जितना दैनिक भोजन।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिये भाजपा पूरी तरह जिम्मेदार है।उन्होंने कहा कि सरकार के पास युवाओं के लिए कोई भी कारगर नीति ही नही है।आज युवा बढ़ती बेरोजगारी से परेशान है। किमटा ने क्षेत्र के विधायक पर भी चौपल की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों से जो वायदे उन्होंने किए थे वह कोई भी पूरा नही किया।चौपल में सड़कों का बुरा हाल है।पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं अस्त व्यस्त है।उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते इस क्षेत्र में लोगों को अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। किमटा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण होगा।
इस अवसर पर उन्होंने भिन्न-भिन्न विकासात्मक योजनाओ के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया जिसमे 5 लाख रुपए सामुदायिक केंद्र मंशराह महाशर देवता परिसर ग्राम पंचायत भराणू, 5 लाख रुपए सामुदायिक केंद्र जनोग ग्राम पंचायत खुदं नेवल, 3लाख रुपए सामुदायिक केंद्र  सांलडी ग्राम पंचायत देईया दोची,2 लाख खेल मैदान ग्राम विकटाडी ग्राम पंचायत पवान,5लाख रुपए सामुदायिक केंद्र गुमा ग्राम पंचायत वोहर!
इस अवसर पर स्थानीय पूर्व प्रधान श्री दलीप लमबरदार, प्रधान ग्राम पंचायत बोहर श्रीमती तारा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत बागन श्री राजेन्द्र सिंह, सन्त राम भण्डारी, भागमल कांटा,हरी राम शास्त्री,काना सिंह, अमर सिंह लमबरदार, नरवीर भोटा,प्रताप नेगी,जगदीश जिंटा, देवेन्द्र ओकटा, सुरेन्द्र मोहन मेहता,यशपाल तनाईक, राजेश कांटा,पंकज नेगी,पुष्कर भोटा,श्याम सिंह, सुरेश जमालटा, मोहर सिंह राणा,बारूराम, चन्द मोहन शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *