Himachal Tonite

Go Beyond News

सोलन पब्लिक स्कूल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिंक वॉक का आयोजन

1 min read

सोलन पब्लिक स्कूल ने  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिंक वॉक का आयोजन किया। इस पिंक वॉक का आयोजन सोलन पब्लिक स्कूल ने चौथी बार 7 मार्च 2023 को किया था, जो कि सच में एक नई सोच थी। हर बार की तरह इस वर्ष भी सोलन पब्लिक स्कूल ने 7 मार्च को बड़े ही उत्साह और जोश के साथ पिंक वॉक का आयोजन किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का इस वर्ष का विषय “एमबेस इक्विटी” है। इस विषय पर यह बातचीत होगी कि कैसे सिर्फ सम्मान सुअवसर सुनिश्चित करना ही काफी नहीं है इक्विटी कितनी महत्वपूर्ण है। पिंक वॉक का आरंभ पुराने डीसी ऑफिस से  प्रातः 7 से विद्यालय के प्रबंधन निर्देशिका श्रीमती प्रीति कुमार व विद्यालय के मुख्य अध्यापिका श्रीमती अवंतिका शर्मा के नेतृत्व में हुई। विद्यालय के शिक्षकों,  छात्रों के साथ- साथ माता पिता व सोलन शहर के नागरिक पुराने डीसी ऑफिस से लेकर विद्यालय परिसर तक पैदल गए। पूरे मार्ग पर सब मिल जुल कर हाथ में बैनर तथा पोस्टर लेकर बड़े ही जोश व उत्साह के साथ नारी सशक्तिकरण के नारे लगा रहे थे। इस पिंकवॉक का जिला प्रशासन और सोलन के पुलिसकर्मियों ने समर्थन किया।

विद्यालय की प्रबंध निदेशिका  श्रीमती प्रीति कुमार ने कहा कि इस पिंक वॉक का उद्देश्य नारी को नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना है। स्वास्थ्य, सुरक्षा, नौकरी, पदोन्न्ति किसी भी मामले में महिलाओं को ये सोचकर  उन्हें पीछे रखने वालों को जगाना,  समाज की मानसिकता को बदलने और महिलाओं तथा पुरुषों को समान अवसर देने की आवश्यकता है, ताकि लड़कियां  नई ऊंचाइयों पर पहुँच सकें तथा साथ ही उन्होंने कहा कि इस पिंक वॉक का उद्देश्य महिलाओं में बढ़ रहे कैंसर के बचाव के प्रति उनको जागरूक करना है। स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को शिक्षित करने की अत्यंत आवश्यकता है। अलग- अलग योगासनों को भी सिखाया जाए ताकि तनाव और शारीरिक बीमारियां महिलाओं में कम हो सके।

डॉ स्वाति बिंदल जो कि अपैक्स में चिकित्सक के रूप में नामित है, उन्हें सोलन पब्लिक स्कूल के “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।  इस अवसर पर उन्होंने सबको बधाई देते हुए नारी और छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और साथ ही होली की पूर्व संध्या पर होली की शुभकामनयें दी I

कार्यक्रम के अंत में सभी को विद्यालय की ओर से रिफ्रेशमेंट दिया गया तथा विद्यालय के संगीत, नृत्य के अध्यापक और छात्रों की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सोलन पब्लिक स्कूल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डी. सी. सोलन  श्रीमती कृतिका कुलहारी तथा एस. पी. श्रीमान वीरेन्द्र शर्मा व समस्त पुलिसकर्मियों सोलन का अभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *