सर्दी-जुकाम और खांसी से पीड़ित लोगो के होंगे covid टेस्ट
1 min readशिमला, जन 02 – अब अगर आप सर्दी-जुकाम और खांसी से पीड़ित है और हॉस्पिटल आये है तो आपको भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना होंगे। लाखों सैलानियों की भीड़ से संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका है और इतयात तौर पर सरकार ने सर्दी-जुकाम वालों के भी कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है। अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है। अस्पताल परिसरों में तीमारदारों को एकत्र न होने की हिदायत भी दी गई है।
बता दे प्रदेश में अभी कोरोना के 15 सक्रिय मामले हैं और वहीं, छह जिले बिलासपुर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, ऊना, मंडी और कुल्लू कोरोना मुक्त हो गए हैं। जिला चंबा और कांगड़ा भी कोरोना मुक्ति की ओर हैं जहां एक-एक मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सभी उपचाराधीन मरीजों की हालत ठीक है।