Himachal Tonite

Go Beyond News

लोग नशा तथा सामाजिक बुराईयों से रहें दूर, अन्याय के विरूद्ध आवाज को करें बुलंद

1 min read

कुल्लू 10 फरवरी – अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाएं  विशेष प्रचार अभियान के तीसरे दिन आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से गीत-संगीत कला मंच के कलाकारों ने विकास खंड बंजार की ग्राम पंचायत तांदी के गांव बरठीधार तथा कोठी चैहनी के गांव छेत में नुक्कड नाटक टौणें मामा की फांडा प्रस्तुत कर धूम मचाई। इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा उन्हें नशे से दूर रहने के साथ-2 समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाज से उखाड़ फैंकने बारे में विस्तार से समझाया ताकि एक स्वस्थ एवं सशक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने लोगों को कहा कि वे समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने के लिए आगे आएं । अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें। न तो किसी के साथ अन्याय करें और न ही  किसी भी प्रकार के अन्याय और अत्याचारों को बर्दाशत करें। समाज से बुराईयों को दूर करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें।

कलाकारों ने इस दौरान लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अंतर्जातीय विवाह योजना शुरू की गई है जिसमें 50 हजार रूपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सहायता राशि को 40 हजार रूपए से बढ़ाकर 51 हजार रूाप्ए किया गया है। उन्होंने लोगों को मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना तथा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की भी विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।

इसी प्रकार मन्नत कला मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज तथा साथियों ने विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत नशाला तथा ग्राम पंचायत लरांकेलो में लोगों को  नशे के दुष्प्रभाव बताए तथा किसी भी रूप में नशे का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को बताया कि युवा बच्चों में आयु बढ़ने के साथ परिवर्तन होते हैं, ऐसे में अपने बच्चों के साथ समाज में प्रतिदिन घटित हो रही घटनाओं को सांझा कर उसके अच्छे तथा बुरे पहलुओं के बारे में बताएं। उन्हें अच्छे संस्कार देने के साथ अच्छेे दोस्तों की संगत करने, अच्छी पुस्तकें पढ़ने व शारीरिक रूप से स्वस्थ व सुदृढ़ बनने के लिए व्यायाम तथा खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने लोगों का गीत-संगीत से भी भरपूर मनोरंजन किया तथा प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।

अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने भी विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत मोहल तथा पाहनाला में गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, हिम केयर  तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। उन्होंने  लोगों को बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा गैस सुविधा से वचित पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पैंशन में आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया गया है। वृद्धजनों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन को बढ़ाकर 1500 रूपए प्रति माह किया गया है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत तांदी के प्रधान परस राम, वार्ड पंच चमन लाल, स्थानीय महिला मंडल की प्रधान  सुमित्रा देवी, ग्राम पंचायत नथान के वार्ड पंच रणवीर गुलेरिया, देठी देवी, हेमलता, चामुंडा महिला मंडल की सचिव रिम्पल देवी, चामुंडा युवक मंडल के सदस्य, मोहल के नेचर पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वन रक्षक एवं नेचर पार्क की इंचार्ज कमलेश लता, स्टाफ तथा कापफी तादाद में गांव वासी भी उपस्थित रहे।

पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे गीत -संगीत एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों की तारीफ करी तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के घर द्वार पर आयोजन से लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी हासिल  हो रही है। इससे  निश्चित रूप लोग जागरूक होंगे और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *