लोग भी बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाने के लिए आगे आएं
1 min readशिमला, 08 फरवरी – 14 से 16 फरवरी, 2021 तक तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान को जिला में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि अधिक से अधिक बच्चों को यह खुराक पिलाई जा सके। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज इस संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ लोग भी बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाने के लिए आगे आएं ताकि परस्पर सहयोग से इस अभियान को आगे बढ़ाकर सफलता प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला में 0 से 5 वर्ष की आयु के 61,517 बच्चों को इन तीन दिनों के भीतर यह दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में इस कार्य की पूर्ति के लिए 410 बूथ स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद, पुलिस, शिक्षा, नर्सिंग काॅलेज व सम्बद्ध विभागों के लगभग 2824 अधिकारी व कर्मचारी अभियान की सफलता के लिए तैनात किए गए हैं।