Himachal Tonite

Go Beyond News

जन जन ने है ठाना साल 2025 तक भारत को टीबी मुक्त है करना

1 min read
स्मार्ट के सहयोग से चल रहे द टीबी चैलेंज कार्यक्रम के तहत आज निर्मल ग्राम पंचायत शामती, सोलन में टी बी जागरूकता को लेकर मासिक इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान श्रीमती लता ने की। उन्होंने बताया अगर 2025 तक भारत देश को टी बी मुक्त करना है तो हम सब का जागरूक होना जरूरी है। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि अगर किसी में टी बी के लक्षण दिखे तो तुरंत अपने बलगम की जांच करवानी चाहिए। एकीकृत बाल विकास योजना सोलन से सुपरवाइजर श्रीमती भूमिका जग्गी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने बताया की टी बी सबसे ज्यादा हमारे फेफड़ों को प्रभावित करता है। जागरूकता के अभाव में ये बीमारी अपने पैर पसार लेती है इसलिए हम सबको जागरूक रहना जरूरी है। टीबी के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए उन्होंने स्मार्ट और सोलन रेडियो 90.4FM का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पंचायत सचिव सुनील कौशिक, उपप्रधान राकेश मेहता बीडीसी मेम्बर अंजना देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा शर्मा, हेमलता और सहायक विद्या देवी जोगिंद्रा कॉपरेटिव बैंक के सेल्स एक्सक्यूटिव अनूप और वार्ड मेंबर्स श्रीमती शकुंतला देवी, श्री मनोज, और कमलेश शर्मा, चुन्नी लाल व ललिता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *