सेना भर्ती में प्रतिभागियों को लानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट
1 min readउन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए आने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, जो कि निर्धारित प्रपत्र पर पंजीकृत मैडिकल डॉक्टर द्वारा जारी किया होना चाहिए।
एडीसी ने इंदिरा स्टेडियम के आप-पास व सडक पर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने जलशक्ति, स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सेना भर्ती के समय अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सेना भर्ती के समय सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे तथा बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने एचआरटीसी के अधिकारियों को अन्य जिलों के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।