Himachal Tonite

Go Beyond News

सेना भर्ती में प्रतिभागियों को लानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट

1 min read
ऊना, (8 मार्च) – इंदिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में 17 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाली सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं को लेकर आज जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने रैली स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने हिमुडा के अधिकारियों को 14 मार्च तक भर्ती के लिए रैली स्थल पर अनिवार्य रुप से फेंसिंग का कार्य पूर्ण करने को कहा गया।
बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि भर्ती रैली के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान उम्मीदवारों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित दो गज की दूरी, हाथों की स्वच्छता और मास्क का प्रयोग जैसे मानकों का पालन करना होगा। रैली के दौरान उम्मीदवारों के नजदीकी संपर्क में आने वाले अधिकारियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट्स के प्रयोग किए जाने बारे भी बैठक में चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए आने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, जो कि निर्धारित प्रपत्र पर पंजीकृत मैडिकल डॉक्टर द्वारा जारी किया होना चाहिए।

एडीसी ने इंदिरा स्टेडियम के आप-पास व सडक पर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने जलशक्ति, स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सेना भर्ती के समय अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सेना भर्ती के समय सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे तथा बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने एचआरटीसी के अधिकारियों को अन्य जिलों के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *