पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर की होगी नियुक्ति, 27 अप्रैल तक जमा करवाएं आवेदन
नाहन 13 अप्रैल – उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जिला सिरमौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में प्राथमिक पाठशालाओं के अधीनस्थ एकल माध्यमिक पाठशाला में मल्टी टास्क वर्कर का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं के 538 तथा एकल माध्यमिक पाठशालाओं के 161 पद भरें जाएँगे जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों की फोटो कॉपी सहित सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 27 अप्रैल, 2022 सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती चयन प्रक्रिया कमेटी द्वारा की जाएगी जिसके अध्यक्ष संबंधित उप मण्डलाधिकारी नागरिक होंगे।