हमीरपुर के पार्को को सुधारने के लिए किए जाएंगे प्रयासः उपायुक्त

उपायुक्त कार्यालय के समीप भी पार्क किया जाएगा विकसित
शुभ प्रभात हेल्थ क्लब ने किया उपायुक्त हमीरपुर को सम्मानित
उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि हमीरपुर शहर के पार्को को और सुंदर व बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे1 जिससे लोगों को सुविधा हो सके1 उपायुक्त कार्यालय परिसर के साथ भी पार्क विकसित किया जाएगा1 यहां पर फूल व बैंच स्थापित किए जाएंगे1 उपायुक्त देवश्वेता बनिक को शुभ प्रभात हेल्थ क्लब हमीरपुर ने कार्यालय में सम्मानित किया1 कोरोना काल व जिला के विकास कार्यो में योगदान को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया1 शुभ प्रभात हेल्थ क्लब के अध्यक्ष जेएन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश बजाज, महासचिव आरएल भारद्वाज, रविंद्र ठाकुर, किशोर शर्मा के साथ ही अन्य मौजूद रहे1 इस दौरान क्लब के अध्यक्ष जेएन शर्मा व रविंद्र ठाकुर ने विस्तार से क्लब की गतिविधियों से अवगत करवाया1 जिससे उपायुक्त काफी प्रभावित हुई1
उन्होंने कहा कि क्लब की सामाजिक गतिविधियों को प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा1 क्लब आगामी समय में भी निरंतर इसी तरह से जनहित में कार्य करता रहे1 क्लब के अध्यक्ष जेएन शर्मा ने हीरानगर पार्क के और विस्तार के साथ ही कई अन्य मुददों पर चर्चा की1 जिससे शहर का विकास हो सके1 उपायुक्त ने भी क्लब के सदस्यों को विस्तार से शहर के लिए आगामी कार्य योजनाआंे की चर्चा की1