Himachal Tonite

Go Beyond News

पंचायती राज संस्थाएं लोकतन्त्र की बुनियाद-डाॅ. सैजल

1 min read

सोलन, फरवरी 06 – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतन्त्र की बुनियाद हैं और इनके माध्यम से ही गांव-गांव का संतुलित विकास सम्भव है। डाॅ. सैजल आज सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में जन समस्याएं सुनने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

डाॅ. सैजल ने इससे पूर्व पट्टा बरावरी स्थित मां दुर्गा के मन्दिर में पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य एवं सुख तथा समृद्धि की कामना की।

उन्होंने ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के प्रथम प्रधान शंकर दास को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

डाॅ. सैजल ने कहा कि हमारे देश में संसद से लेकर ग्राम पंचायतों तक लोकतन्त्र का एक सुदृढ़ ताना-बाना स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक गांव एवं पंक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं का विशेष महत्व है और हिमाचल के विकास को जन सुलभ बनाने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊर्जावान नेतृत्व में प्रदेश सरकार नवीन योजनाओं के माध्यम से राज्य का संतुलित विकास सुनिश्चित बना रही है। गत 03 वर्षों में प्रदेश सरकार ने यह प्रयास किया है कि वास्तविक अर्थों में महिलाओं का सशक्तिकरण हो, युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार की नई राहें मिलें और कृषि तथा बागवानी क्षेत्र का समुचित विकास हो।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना तथा प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता के अनुसार गोल्डन कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में गत 03 वर्षों में 76 हजार लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार के लिए लगभग 80 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है।

डाॅ. सैजल ने ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी सहित आसपास की विभिन्न पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि सभी प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के विकास में नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इंडोर खेल स्टेडियम के निर्माण के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने का आवश्वासन भी दिया।

ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के प्रधान हरीश कौशल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा पंचायत की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।

जिला परिषद सदस्य अमर सिंह ठाकुर तथा बीडीसी सदस्य अमर सिंह परिहार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *