मनाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और जनकल्याण एक मात्र लक्ष्य-गोविंद ठाकुर
कुल्लू 14 अप्रैल। मनाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और लोगों का कल्याण एक मात्र ध्येय है और इसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाहर में अम्बेडकर युवा जागरण समिति द्वारा आयोजित बाबा साहिब अम्बेदकर की 130वीं जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि जब भी वह मनाली के प्रवास पर होते हैं, तो पूरा दिन लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और समाधान में अपना समय व्यतीत करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में लाखों के विकास कार्य उन्होंने स्वीकृत किए हैं जिनपर कार्य चला है अथवा पूरे हो चुके हैं। उन्होंने स्थानीय विकास को गति प्रदान करने के लिए लोगों के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन कामों में अधिकांश लोगों का हित हो, उनमें किसी प्रकार की अड़चन नहीं आनी चाहिए और लोगों को आपसी सौहार्द के साथ हल निकालना चाहिए।