यूक्रेन में फंसे जिला ऊना के 63 विद्यार्थियों में से 27 सकुशल वापस लौटेः डीसी
1 min readऊना, 2 मार्चः युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे जिला ऊना के 63 विद्यार्थियों में से अब तक 27 सशुकल वापस लौट आए हैं। आज 7 छात्राएं यूक्रेन से वापस लौटीं, जिनमें से एक रक्कड़ कॉलोनी, एक मैहतपुर, एक झलेड़ा, एक डंगोह, एक जसाना तथा दो अंबोआ की निवासी हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने कहा कि दो मार्च 2022 तक जिला प्रशासन को जिला ऊना के 63 विद्यार्थियों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली है, जिनमें से 27 वापस ऊना अपने-अपने घरों में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अब भी फंसे 36 विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है तथा अधिकारी विद्यार्थियों के परिवारों के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।
राघव शर्मा ने कहा कि सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति यूक्रेन में फंसा है, तो उसके परिजन मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 पर अपनी जानकारी सांझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा दिल्ली में नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1800118797 सहित दूरभाष नंबर 011-23012113, 23014104 व 23017905 तथा फैक्स नंबर 011-23088124 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ई-मेल situationroom@mea.gov.in के माध्यम से भी जानकारी दे सकते हैं। यह हेल्पलाइन सेवा चौबीस घंटे कार्य कर रही है।