Himachal Tonite

Go Beyond News

कृष्णगढ़ तहसील में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में आयोजित

1 min read

कसौली उपमण्डल के अन्तर्गत कृष्णगढ़ तहसील कार्यालय के प्रांगण में आज ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी कसौली मनमोहन जिस्टू ने की।
कार्यक्रम के लोगों की शिकायतें सुनीं गईं तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए गए।
मनमोहन जिस्टू ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम’ 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सोलन जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोट, गांगुड़ी, जगजीतनगर, जाडला, बुघारकनैता, दाड़वां, चण्डी, गोयला, ढकरयाणा, मंडेसर, बढलग, पट्टानाली, बाड़ियां, भावगुड़ी, कैंडोल के लोगों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम’ में 35 विभिन्न प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पैंशन के 02 तथा 06 इन्तकाल किए गए। 05 शिकायतों का निपटारा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गांगुड़ी के प्रधान हेमराज, ग्राम पंचायत बुघारकनैता की प्रधान हेमलता, ग्राम पंचायत दाड़वां के प्रधान रमेश कुमार, ग्राम पंचायत गोयला के प्रधान मदन वर्मा, ग्राम पंचायत ढकरयाणा के प्रधान प्रेम सिंह, ग्राम पंचायत बढलग के प्रधान सतीश, ग्राम पंचायत भावगुड़ी की प्रधान दुर्गावती, ग्राम पंचायत मंडेसर की प्रधान नीलम ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर सुभाष अत्री, नायब तहसीलदार दौलतराम चैधरी, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *