पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर नियुक्ति के संबंध में अपील करने का अवसर
1 min read
धर्मशाला, 07 दिसम्बर। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला कांगड़ा ने बताया कि पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर चयन/नियुक्ति के संबंध में सरकार द्वारा अपील करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर चयन/नियुक्ति को लेकर पूर्व में 25 अगस्त 2022 तक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा के पास शिकायतें दर्ज करवाई गई थी। अब इन चयन/नियुक्तिों से संबंधित किसी भी अपील के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। इस हेतु इस समाचार के प्रकाशन के 15 दिन के भीतर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा के कार्यालय में अपील जमा करवा सकते हैं। प्राप्त सभी अपीलों का एक साथ निपटान अगले 30 दिन के बीतर किया जाएगा।