HPU में मेरिट बेस्ड PG कोर्स में आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल बंद

Image Source Internet
शिमला, 30 जून : एचपीयू में मेरिट बेस्ड पीजी कोर्स में आवेदन के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल बंद हो गया है। 30 जून यानि आज तक छात्रों को आवेदन के लिए मौका दिया गया था। अब एचपीयू की ओर से इन आवेदनों की छंटनी की जाएगी और उसके बाद पहली लिस्ट जारी की जाएगी। उसके बाद यदि सीटें खाली रह जाती है तो दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इसके लिए डाक्यूमेंट के आधार पर ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
अभ्यर्थी अब इसी के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे। इसमें एमए एजुकेशन आर्कियोलॉजी एनशिएंट हिस्ट्री, पापुलेशन स्टडीज, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, तबला, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस, बैचलर लाइब्रेरी साइंस आदि डिग्री डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।