उचित मूल्य की 7 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अप्रैल तक
1 min read
Image for indicative purpose. Source internet
हमीरपुर 24 मार्च- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हमीरपुर जिले में उचित मूल्य की 7 दुकानों का आवंटन किया जाना है। इन दुकानों के आवंटन के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक कार्यालय ने ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल एमरजिंगहिमाचल डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट इन emerginghimachal.hp.gov.in
जिला नियंत्रक शिव राम राही ने बताया कि ये दुकानें ग्राम पंचायत कड़साई के गांव कड़साई, ग्राम पंचायत चौकी कनकरी के गांव कनकरी, ग्राम पंचायत ललीण के गांव ललीण, बमसन खंड के गांव अवाह देवी, सुजानपुर खंड के गांव बैरी, हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 5 में आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए पहली प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थाएं जैसे- स्थानीय निकाय, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभा, महिलाओं तथा उनके समूह को दी जाएगी। दूसरी प्राथमिकता एकल नारी, दिव्यांग व्यक्ति जोकि दुकान चलाने में सक्षम हो, भूतपूर्व सैनिक या बेरोजगार व्यक्ति को दी जाएगी। जबकि, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड को तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास रखी गई है। आवेदन के साथ मैट्रिक का प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति, दुकान की उपलब्धता और भंडारण क्षमता से संबंधित सत्यापित दस्तावेज अपलोड किए जाने चाहिए। भूतपूर्व सैनिक या शिक्षित बेरोजगार होने पर परिवार के किसी भी अन्य सदस्य के नियमित सरकारी रोजगार में न होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य का पंचायतीराज संस्थाओं या नगर निकायों में निर्वाचित नहीं होने का प्रमाण पत्र भी अपलोड होना चाहिए। जिला नियंत्रक ने बताया कि ये सभी दस्तावेज अपलोड नहीं होने पर आवेदन पत्र स्वत: ही रद कर दिया जाएगा। उच्च शैक्षणिक योग्यता, बीपीएल, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक और विकलांगता से संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करें। यदि आवेदक उसी वार्ड का निवासी है, जहां दुकान खोली जानी है तो वह नगर निकाय द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी अपलोड कर सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।