Himachal Tonite

Go Beyond News

मंडी में अवैध खनन के दौरान पहाड़ी दरकने से एक की मौत

1 min read

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल करसोग के रामपुर सड़क मार्ग के किनारे फिरनु में देर रात रेत की खान की पहाड़ी दरकने से 2 व्यक्ति मलबे में दब गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि के अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है अवैध खनन के चलते यह हादसा हुआ। जब देर रात पहाड़ी से रेत निकली जा रही थी उस वक्त अचानक रेत की पहाड़ी दरक गई और दो व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घयल हो गया।

आनन-फानन जेसीबी की मदद से दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल कुमारसैन ले जाया गया। जहां चकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार करसोग राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि देर रात फिरनु के पास पहाड़ी दरकने से एक हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जबकि एक घायल का उवचार आईजीएमसी में चल रहा है।

मृतक की पहचान नंद लाल (57) पुत्र हिमानंद निवासी फिरनु के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान रामकृष्ण पुत्र मंगत राम निवासी तेबन के रूप में हुई है जो कि आईजीएमसी में उपचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *