शोघी में बाईक और बस की टक्कर, 1 की मौत
1 min read 
                शिमला। शहर के शोधी में आशियाना रेस्टोरेंट के पास एक बाइक निज़ी बस से टक्करा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। निजी बस नम्वर HP-62-7484 व बाइक HP-63B 5673 की टक्कर हुई। मृतक की पहचान राजेश कुमार गांव घटा धार जिला सिरमौर के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति कृपाराम को सीएचसी शोधी से आईजीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया है।

 
                        
 
                                 
                                 
                                