Himachal Tonite

Go Beyond News

शाडा ग्रीन पार्क स्टेडियम करयाली में सहारा कप 2023 समापन

शिमला,15 फरवरी – ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़वा देने व युवाओं में बढ़ते नशे के प्रति आगह करने के उद्देश्य से आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के यूथ और स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में  आयोजित शाडा ग्रीन पार्क स्टेडियम करयाली में सहारा कप 2023 का  समापन हुआ, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की 75 टीमें हिस्सा लिया। इस अवसर पर  जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी युबक मंडल के प्रधान कुशाल शर्मा व  हुकमी शर्मा भी मौजूद थे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के प्रभारी हरिकृष्ण हिमराल ने  मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए सभी प्रतिभागियों  को पुरस्कृत किया।उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को खेलों के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रदेश में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का इससे अच्छा मौका ओर नही मिल सकता।
हिमराल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में तीन युबा महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिये बहुत ही गौरव की बात हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम इसके लिये बधाई का पात्र है। उन्होंने प्रतिभागियों से इन महिला खिलाड़ियों का अनुसरण करने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें भी प्रदेश में अपना नाम रोशन करने के लिये पूरी लगन व निष्ठा से खेलो के साथ साथ आगे बढ़ना चाहिए।
हिमराल ने सभी प्रतिभागियों से खेल को खेल की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए बढ़ते नशे के प्रति भी सचेत करते हुए कहा कि उन्हें अपने भविष्य के प्रति सचेत रहते हुए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह आगे बढ़ने की दिशा में आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य सत्य वर्मा,करयाली से बी डी सदस्य प्रियंका कश्यप,नगर पंचायत की उप प्रधान श्यामा देवी,करयाली के प्रधान,उप प्रधान विनोद कुमार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महासचिव लेख राम कौंडल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव जोगिंदर ठाकुर,यूथ व स्पोर्ट्स क्लब के शाडा के प्रधान कुशल शर्मा व रमा नंद शर्मा के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *