Himachal Tonite

Go Beyond News

एक दिवसीय किसान कार्यशाला व प्रदर्शनी

दिनांक 23.09.2021 को अम्बूजा सीमेंट फांउडेशन,डसेरन,भडाडीघाट, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश द्दारा एक दिवसीय किसान कार्यशाला व प्रदर्शनी का आयोजन डसेरन,भडाडीघाट, जिला सोलन में किया गया ! कार्यक्रम का शुभारम्भ इस केंद्र के अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रामाणिक, मुख्य अतिथि द्दारा अन्य आमंत्रित मेहमानों की मौजूदगी मे दीप प्रज्वलित करके तथा प्रदर्शनी उन्मोचन करके किया गया !  ड़ॉ. अरूण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक, पशुपालन विभाग से डॉ.  मानवी, एस.एम.एस ड़ॉ. मनोज शर्मा को भी आमंत्रित किया गया था ! इसके अतिरिक्त डॉ. एच.के. शर्मा, श्री रोशनलाल, श्री प्रेम जी भी मौजूद थे ! मुख्य अतिथि, डॉ. कल्लोल कुमार प्रामाणिक ने इस केंद्र के बारे में किसानों और बागवानों को अवगत करवाया तथा इस केंद्र पर चल रहे शीतोष्ण फलों तथा अनाज फसलों पर चल रहे शोध कार्यों पर प्रकाश ड़ाला ! उन्होने इस केंद्र के शीतोषण फलों जैसे सेब, नाशपाती, आखरोट, स्ट्रबेरी, अनार, कीवी, प्लाम, खुमानी, बादाम तथा अन्य गुठलीदार फलों के पौधों को लगाने तथा प्रुनिंग, ट्रेनिंग,कटिंग तथा ग्राफ्तिंग के बारे में बताया ! इस केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार शुक्ला ने बागवानी फसलों विशेषतौर पर शीतोष्ण फलों के नर्सरी में पौधों को तैयार करने की वैज्ञानिक विधि से अवगत करवाया तथा शीतोष्ण फलों में आने वाली बिमारियों तथा उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी! पशुपालन विभाग से आमंत्रित मेहमानों ने किसानों को पशुपालन के तरीके, बिमारियों तथा उनकी रोकथाम के उपाये किसानों/ बागवानों को बताये तथा दूध उत्पादन को बढाकर कैसे आमदनी को बढाया जाये इसके बारे में किसानों को जानकारी दी ! एस.एम.एस ड़ॉ. मनोज शर्मा ने किसानों को अनाज फसलों के बारे में जानकारी दी ! इस किसान कार्यशाला व प्रदर्शनी में 70 से अधिक किसानों/ बागवानों ने भाग लिया जिसमें कि 70% महिलायें थी !  कार्यशाला शिविर के अंत प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि किसानों ने अपनी समस्यायें वैज्ञानिकों तथा पशुपालन विभाग से आये हुये डॉक्टरों के समक्ष रखी तथा उनकी समस्याओं का निपटान किया ! इस मौके पर सुश्री निशा देवी ने कृषि पर कबिता पाठ किया ! डॉ. एच.के. शर्मा, अम्बूजा सीमेंट फांउडेशन के तरफ से धन्यावाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *