शिमला में अफीम व चरस के साथ एक गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
शिमला : शिमला जिले में पुलिस हर दूसरे दिन नशीले पदार्थों के साथ तस्करों को पकड़ रही है। पुलिस ने एक व्यक्ति को फिर अफीम व चरस साथ पकड़ा है जिसके पास से 265 ग्राम चरस व 413 ग्राम अफीम बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि बालूगंज थाना पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो एन.एच.-5 के समीप ट्रैफिक चैकिंग करने लगी, तभी शिमला से सोलन की तरफ जा रही एक कार को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान 45 वर्षीय चालक सुरेश ठाकुर निवासी शोघी ने गाड़ी चैक करवाने से आनाकानी की। ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इसके पास नशीले पदार्थ हो सकते हैं, तभी पुलिस ने गाड़ी की पूरी तरह तलाशी ली।
इस दौरान पुलिस को गाड़ी से चरस व अफीम बरामद हुई। एस.पी. शिमला मोहित चावला का कहना है कि पुलिस ने एक व्यक्ति को अफीम व चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।