57 ग्राम चरस तथा 69 ग्राम हैरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
बरोटीवाला के तहत लक्कड़ डिपो के पास पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक से 57 ग्राम चरस तथा 69 ग्राम हैरोइन बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ए.एस.आई. नरेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम यातायात चैकिंग के लिए लक्कड़ डिपो के पास मौजूद थी तो शाम के समय होटल की तरफ से एक युवक पैदल जा रहा था, जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया। पुलिस को देखकर युवक हाथ में पकड़े लिफाफे को फैंककर भागने लगा।
शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू किया व फैंके गए लिफाफे को उठाकर देखा तो उसमें 57 ग्राम चरस तथा 69 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। डी.एस.पी. बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने अफजल पुत्र इकबाल निवासी गांव हयातनगर तहसील व जिला संभल (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।