ऊपरी शिमला के खड़ा पत्थर में डेढ़ से दो इंच हिमपात

शिमला
शिमला जिले के खड़ापत्थर क्षेत्र में करीब डेढ़ इंच ताजा हिमपात हुआ है। वाहनों के चलने के लिए सड़कें फिसलन भरी हैं।
शिमला पुलिस ने अनुरोध किया है कि जब तक सड़क साफ नहीं हो जाती तब तक उपरोक्त मार्ग से यात्रा न करें। आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। किसी भी आपात स्थिति में कृपया 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।