Himachal Tonite

Go Beyond News

शंगरंग कुहल मारबल के लिए दिए डेढ़ लाख रुपये

1 min read

केलांग,17 अप्रैल

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने आज शिप्टिंग, बरगुल, मुलिंग सहित पट्टन घाटी के तांदी, सुमनम, मारवल, गाडंग, मालंग, तोज़िंग, रंगवे आदि तक के गावों का दौरा कर जनसमस्याओं का निपटारा किया।

डॉ मारकंडा ने निर्देश दिए कि गोशाल बहुमंज़िला महिलमण्डल, पंचायतभवन, सामुदायिक भवन हेतु पहले ही 16 लाख का बजट दे रखा है, निर्माण शीघ्र शुरू करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा संगम घाट निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा तथा तांदी पुल के पास विद्युत मोटर संचालित हैंडपंप लगाना प्रस्तावित है जिसे जल्द ही लगाया जाएगा ।
गोशाल सड़क की टारिंग करने का कार्य भी जल्दी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुलिंग -शिप्टिंग-बरगुल सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लाया गया है।
सुमनम गांव के लिये लिफ़्ट सिंचाइ योजना के लिए बजट का प्रावधान किया गया है शीघ्र ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
शंगरंग कुहल मारबल के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी खांडीप परियोजना के टेण्डर दूसरी वार अवार्ड किये जा रहे हैं जिसके लिए इस परियोजना से घाटी के वारपा व तांदी पंचायत के लोगों को सिंचाई की व्यवस्था का लाभ मिलेगा।
परन्तु हाल की आवश्यकता को देखते हुए फ़ौरी तौर पर पाइप से खांडीप से पानी लाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त आयोग एवं मनरेगा के अंतर्गत अधिकाधिक विकास कार्य करके लाभ उठाएं। 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए सरकार द्वारा पेंशन दी जा रही है जिसका सभी लाभार्थियों को लाभ पहुंचना चाहिए अतः पात्र लाभार्थी अपने आवेदन ज़िला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में दें।

उन्होंने प्रत्येक महिला मण्डल को 25 हज़ार की धनराशि बर्तन अथवा फर्नीचर ख़रीद के लिए प्रदान किये।
इस अवसर पर सीडीपीओ खुशवेंदर, एसडीओ बिजली बोर्ड, एसडीओ लोक निर्माण सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *