Himachal Tonite

Go Beyond News

भर्ती के चैथे दिन 2558 युवाओं ने लिया भाग, 363 का हुआ चयन: कर्नल संजीव

1 min read

Image Source Internet

ऊना 21 मार्च: ऊना के इंदिरा स्टेडियम में चल रही भर्ती रैली में रविवार को जिला ऊना की भरवाईं, बंगाणा व अम्ब तहसीलों के 2558 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 363 युवाओं ने फिज़ीकल फिटनेस टैस्ट पास कर लिया। यह जानकारी सेना कर्नल संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रैली के लिए ग्राउंड के गेट सुबह साढ़े 4 बजे खोले गये तथा सूरज की पहली किरण के साथ साढ़े 6 बजे दौड़ के साथ युवाओं की चयन प्रक्रिया आरंभ हो गई। प्रवेश के लिए मैदान का गेट सुबह साढ़े 10 बजे तक खुला रहा तथा शारीरिक फिटनेस टैस्ट प्रक्रिया दोपहर डेढ़ बजे तक पूरी हो गई। सोमवार 22 मार्च के लिए भर्ती में जिला ऊना से 2609 पंजीकृत युवाओं के भाग लेने का अनुमान है।

कर्नल संजीव कुमार ने कहा कि गत दिवस कुछ उम्मीदवारों द्वारा झूठे व निराधार आरोप लगाए गए हैं कि सेना भर्ती रैली में दौड़ के लिए योग्य नहीं थे। इन उम्मीदवारों ने झूठे आरोप लगाते हुए राजमार्ग को अवरूद्ध करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि तथ्य यह है कि इन उम्मीदवारों ने दौड़ पास करने के लिए अनुचित साधनों और तकनीक का इस्तेमाल किया। बहसबाजी में इनकी दौड़ की गति धीमी हो गई और ये रन टैस्ट पास नहीं कर पाए। इसके अलावा अंतिम दो बैचों में उम्मीदवार बड़े समूहों में दौड़े थे तथा सेना अधिकारियों को इन्हें देखकर ऐसा लगा कि इनका उद्देश्य अपने ऐसे दोस्तों को साथ लेकर चलना था जो दौड़ने में अच्छे नहीं थे, ऐसे उम्मीदवारों का चयन सेना में नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को अंतिम दो बैचों में, एक उम्मीदवार ने समूह को पीछे छोड़ दिया और आगे बढ़ गया और दौड़ को क्वालिफाई कर लिया लेकिन उसके बाद का ग्रुप नहीं चल सका।

कर्नल ने बताया कि बाद में कुछ उम्मीदवारों ने यह भी बताया कि कुछ उम्मीदवारों ने दौड़ते समय चेन बना रखी थी। ये उम्मीदवार अन्य उम्मीदवारों को उन्हें लेने की अनुमति नहीं दे रहे थे। कुछ उम्मीदवारों ने उन्हें अन्य उम्मीदवारों को धमकी दी, जिन्होंने उन्हें लेने की कोशिश की। एक उम्मीदवार जिसने समूह को दौड़ के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए पीछे छोड़ दिया, वह भी कथित तौर पर समूह के अन्य उम्मीदवारों द्वारा दी गई धमकी के कारण ही था। बाद में यह भी पता चला कि कुछ अभ्यर्थी सुबह-सुबह पहुंचे, लेकिन बड़े समूहों में बाहर बैठे रहे और गेट बंद होने से ठीक पहले स्टेडियम के अंदर आए जो अंतिम दो बैचों में शामिल हुए थे।

आज नहीं दिखा कोई भी समूह

कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि आज उम्मीदवारों से भर्ती प्रक्रिया की इनपुट की एक रसीद लेने के सेना के अधिकारियों ने आवश्यक काउंटर स्थापित किये तथा आज कोई समूह नहीं देखा गया। सभी उम्मीदवारों को ग्रुप में नहीं बल्कि स्वतंत्र रूप से भागते देखा गया था तथा 363 उम्मीदवारों ने अपनी शारीरिक क्षमता के बल पर मैदान क्लीयर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *