लावारिस सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत

Image Source Internet
उपमंडल सदर की बैरी रजादियां पंचायत के बैरी चौक पर सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग सड़क के किनारे सैर कर रहा था। इसी बीच, सांड ने उठाकर जमीन पर पटक दिया। संतराम (80) निवासी गांव छटोल जट्टा डाकघर बैरी रजादियां जिला बिलासपुर रोजाना की तरह शनिवार शाम को घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बैरी चौक के पास सैर करने आए थे।
वापस घर की ओर जा रहे थे तो पीछे से सांड ने उन पर हमला कर दिया और जमीन पर पटक कर घायल कर दिया। हमले में संतराम गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। रविवार सुबह एम्स में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
उधर, पंचायत प्रधान निशा चंदेल ने बताया कि सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत की सूचना मिली है। प्रशासन को जानकारी दे दी गई है। लावारिस मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजा जाएगा। उधर, पशुपालन विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक विपिन कुमार ने बताया कि अभी उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिली है। सोमवार को हमला करने वाले सांड को पकड़कर गोशाला भेजा जाएगा।