डलयाहू और रोपा में सोलर प्रोजेक्ट को जमीन आवंटन पर आपत्तियां आमंत्रित
1 min readहमीरपुर 12 अप्रैल। तहसील हमीरपुर के गांव डलयाहू और उप-महाल रोपा में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन को रिजर्व पूल एवं अलॉटेबल पूल से लीज पर भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। इस आवंटन के संबंध में स्थानीय निवासी 30 दिन के भीतर अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।
इस संबंध में 10 अप्रैल को सूचना जारी करते हुए एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी ने बताया कि गांव डलयाहू और उप-महाल रोपा में हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन को रिजर्व पूल एवं अलॉटेबल पूल से लीज पर भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। इस भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि उपरोक्त भूमि आवंटन के संबंध में अगर किसी स्थानीय निवासी को कोई आपत्ति है तो वह सूचना जारी होने के 30 दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय में अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकता है। इस अवधि के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।