जिला परिषद सदस्यों को दिलाई गई निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ
1 min readधर्मशाला, 27 जनवरी– जिला कांगड़ा के ज़िला परिषद् सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जिला परिषद् हॉल के सभागार में आयोजित किया। उपायुक्त, राकेश कुमार प्रजापति ने नव निर्वाचित जिला परिषद् सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर ज़िला के सभी 54 वार्डों के जिला परिषद् सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके परिणाम प्रमाण-पत्र भी उपायुक्त द्वारा आबंटित किए गए।
उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि वह अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें।