एनवाईके द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित
1 min readऊना, 7 अप्रैल: युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ऊना के सौजन्य से विकास खंड गगरेट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण तथा कोविड-19 के प्रति जागरूक किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी डाॅ लाल सिंह ने बताया कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मास्क व सैनिटाइजर के महत्व और जल संरक्षण बारे विस्तारपूर्वक समझाया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय जागरूकता अभियान में दुकानदारों ने भी अपना सहयोग दिया तथा सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर प्रण लिया कि कोरोना महामारी में सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों की अनुपालना करेंगे।
इस अवसर पर गगरेट के उप तहसीलदार परिक्षित कुमार, विशाल, कामांशु, नेहा, राजीव सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।