तिरंगा रैली कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
प्रो० वी० नागदास, अध्यक्ष, ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुशल मागदर्शन तथा डॉ० नन््द लाल ठाकुर, उपाध्यक्ष, ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली एवं डॉ० राहस कुमार मोहंती, सचिव (प्रभारी), ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली के दिशानिर्देश में अपने नियमित आयोजनों एवं प्रदर्शनियों के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों के लिए अपने क्षेत्रीय केन्द्रों व उप-केन्द्रों पर समय-2 पर विविध कार्यशालाएं आयोजन करती रहती है। देश में कला की सेवा व उसके प्रचार-प्रसार को समर्पित इसी क्रम में अकादेमी के क्षेत्रीय केन्द्र शिमला के अन्तर्गत् आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान एवं “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक ॥3.08.2023 से दिनांक ४५.०८। 2023 तक आयोजित किए जा रहे हैं। इस आयोजन में अकादेमी के क्षेत्रीय केन्द्र शिमला के अन्तर्गत् कार्यरत समस्त कर्मचारियों द्वारा दिनांक 3.08.2029 को अकादेमी अतिथि गृह, क्रेग
गार्डन, शिमला में वृक्षारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बच्चों की पेंटिंग कार्यशाला तथा तिरंगा
रैली कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौंट (वाया भराड़ी रोड़-भौंट पंचायत) डा० भौंट, तह० व जिला शिमला (हि० प्र०) में दिनांक (408.2023 दोपहर 42:30 बजे आयोजित किया जा रहा है।
ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा समय-2 पर आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय व क्षेत्रीय कला शिविरों के अतिरिक्त चित्रकला प्रदर्शनी के आयोजनों के अवसर पर मीडिया वर्ग द्वारा दिए गए सहयोग के लिए अकादेमी आपके सदैव आभारी है। उपरोक्त आयोजन को आपके सहयोग से सफल कार्यरूप दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पुनः निवेदन है कि आप दिनांक 4 अगस्त, 2023 दोपहर 2:30 बजे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौंट (वाया भराड़ी रोड़-भौंट पंचायत) डा० भौंट, तह० व जिला शिमला (हि०प्र०) में इस आयोजन की समस्त कवरेज व आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु पधारकर अपना सहयोग देकर कृतार्थ करें।