पारवाणू के करीब भूस्खलन के कारण कालका-शिमला एनएच-5 पर ट्रैफिक जाम
1 min readसोलन, परवाणू: रविवार को दोपहर, भूस्खलन के कारण कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर फिर से जाम बन गया। पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर गिर गए हैं, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें बनी हुई हैं। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरलेन निर्माता कंपनी की टीम मौके पर पहुंची है। सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है।