जरूरतमन्द व गरीब परिवारों की सहायता कर एनएसयूआई ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
1 min readभारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा अपने नेता राहुल गांधी का जन्मदिवस प्रदेशभर में गरीब व जरूरतमन्दों की सहायता कर मनाया। इस उपलक्ष पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं गरीब परिवारों को राशन किट तो कहीं जरूरतमंद छात्रों को कॉपी-किताबें भेंट की गई। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर व संगठन महासचिव मनोज चौहान ने जानकारी दी कि राज्य एनएसयूआई इकाई ने राष्ट्रहित में राहुल गांधी जी को आगामी प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
छत्तर ठाकुर ने जानकारी दी कि राहुल जी के जन्मदिवस के उप्लक्ष पर राष्ट्रीय नेतृत्व नीरज कुंदन के दिशानिर्देशों पर मानव सेवा और राष्ट्रसेवा के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जिलों में छात्र कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग सामाजिक कार्य किये गए जिसमे कांगड़ा जिले में छात्रों के लिए निशुल्क टीकाकरण शिविर, सोलन, ऊना व चम्बा जिला में मास्क व सेनिटाइजर वितरण, शिमला, हमीरपुर व बिलासपुर जिलों में गरीब छात्रों को पुस्तकें व पेन-कापियां व मंडी, कुल्लू व सिरमौर जिलों में हस्पतालों व वृद्धाश्रम में फल वितरण सहित मास्क व सेनिटाइजर इत्यादि भेंट किये गए।