Covid नियमो के साथ प्रदेश वि. वि. का पुस्तकालय व हॉस्टल खोलने पर अडी़ NSUI
1 min read*प्रदेश वि. वि. मे भर्तियां जारी लेकिन कोरोना के नाम पर पुस्तकालय व हॉस्टल छात्रों के लिए बंद:NSUI*
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एनएसयूआई ईकाई ने वि. वि. मे पुस्तकालय को बंद करने का विरोध किया,nsui ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कोरोना का हवाला दे कर लाइब्रेरी को बन्द करने आरोप लगाया,nsui पदाधिकारियों ने बताया की जब कोरोना के नाम पर पुस्तकालय व हॉस्टल बंद हो सकते है तो वि. वि. मे भर्तियां कैसे जारी, वि. वि. मे खाने की सामग्री की दुकाने (Nescafe,kamdhenu ,hotspot) कैसे खुली है यह बड़ा प्रश्न है, एनएसयूआई मांग करती है जल्द से इन साक्षात्कारो को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाये और पुस्तकालय को 50 % कपैसिटी के साथ खोला जाए
इसी विषय के संदर्भ में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का प्रतिनिधित्व मंडल ने कुलसचिव का घेराव किया| छात्रावास को खुला रखने की मांग को प्रमुखता से NSUI के साथियों ने रखी,इस दौरान NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता, प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट, , अमर कुमार,चंदन महाजन, डैनी पंगवाल, महेश,अक्षय अरविंद विशेष रूप से मौजूद रहे ||