एन.एस.आई.सी ने नाचन में शुरू किया नि:शुल्क प्रशिक्षण
1 min readमंडी, जनवरी 20 – राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एन.एस.आई.सी.) द्वारा नाचन ब्लाक के गाँव शेथल व गाँव रजवाड़ी में महिलाओं के लिए “टेलरिंग” के नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का नाबार्ड जिला विकास प्रबन्धक डॉ सोहन प्रेमी द्वारा एन.एस.आई.सी. प्रबन्धक लोकेश भाटिया की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया|
नाबार्ड द्वारा प्रायोजित इन प्रशिक्षणों में एन.एस.आई.सी. द्वारा 25-25 महिलाओं को 1-माह का का टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे इस क्षत्र में स्वरोजगार शुरू कर स्वावलंबी बन सकें| इन गाँव के स्वंय सहयता समूह व महिला मण्डल के विभिन्न सदस्य भी इन प्रशिक्षणों का लाभ लेंगे ताकि वे अपने समूहों का व्यवसाय बढ़ा सकें व बेहतर प्रबंधन कर सकें| प्रशिक्षुओं को उच्च गुणवता का प्रशिक्षण मिले इसके लिए
एन.एस.आई.सी द्वारा अनुभवी प्रशिक्षक सुषमा शर्मा को विशेष रूप से इन कोर्सों के लिए भेजा जायेगा| इस कोर्स के दौरान प्रशिक्षुओं को आंत्रप्रेनेउर बनने व MSME सम्बंधित जानकारी से भी रूबरू कराया जाएगा| निगम प्रबन्धक लोकेश भाटिया ने कहा कि प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बाद नाबार्ड के वितीय सहायता योजनाओं के माध्यम से अपना रोजगार शुरू कर स्वावलंबी बनने में नाबार्ड व एन.एस.आई.सी मिलकर मदद करेंगे | कोर्स के बाद सभी प्रतिभागियो को एन.एस.आई.सी की तरफ से प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे|
नाबार्ड प्रबन्धक डॉ सोहन प्रेमी ने बताया कि नाबार्ड, एन.एस.आई.सी. मंडी के माध्यम से अन्य कोर्सों (कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग, बेसिक कंप्यूटर, जीवन बीमा एजेंट) में भी 1-माह नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहा है जिसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं| यह प्रशिक्षण मंडी के पुलघराट स्थित एन.एस.आई.सी. प्रशिक्षण केंद्र में ही दिया जाएगा| इच्छुक अभियार्थी इनके लिए एन.एस.आई.सी. मंडी में शीघ्र आवेदन करें |
उन्होंने पंचायतों के स्वंय सहायता समूहों को अपने एक-एक सदस्य को कंप्यूटर व एकाउंट्स के प्रशिक्षण के लिए एनएसआईसी भेजने को कहा, जो आने वाले समय में उनके समूहों के बेहतर प्रबंधन कर आगे बढ़ने में मदद करेगा| उद्घाटन के दौरान वहां पर डिंपल शर्मा, भुवनेश्वरी ठाकुर, वंदना शर्मा, नरेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|