फर्जी डिग्री जांच से संतुष्ट नहीं – शांता कुमार
1 min readधर्मशाला : पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार फर्जी डिग्री मामले को ले कर ना खुश नज़र आए और बोले “फर्जी डिग्री और फर्जी संस्थान हिमाचल के माथे पर क्लंक है। यह शर्म की बात है।” उन्होंने आगे कहा कि फर्जी डिग्रियां बिकती रही हैं और हिमाचल सरकार को पता ही नहीं चल पाया। “जब हम विपक्ष में होते थे तो सीआईडी होटल के नीचे बैठी रहती थी। यह कैसे संभव है कि पुलिस व सरकार को इस मामले की भनक नहीं लग पाई? पैसे के आगे बहुत कुछ बिक जाता है।”
अपनी नाराज़गफ जताते हुए उन्होंने आगे कहा कि फर्जीडिग्री की जांच धीरे-धीरे हो रही है। कुछ लोग जेलों में बंद होने चाहिए, वे बाहर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री जांच से संतुष्ट नहीं हूं। यह देश का दुर्भाग्य है कि भ्रष्टाचार होता है। जांच चलती ही रहती है।