शिमला, अगस्त 28 – कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज रेल कार पटरी से उतर गई। कालका से शिमला आ रही रेल मोटर कार 72451 तारा देवी-शोघी के बीच अचानक पटरी से उतर गई। रेल में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रैक फिलहाल आवाजाही के लिए बन्द हो गया है।ट्रैक को खोलने का काम जारी है।