आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को नहीं परोसा जाएगा मिड-डे मील
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अभी मध्याह्न भोजन नहीं परोसा जाएगा। आने वाले दिनों में हालात में और सुधार होने पर इस पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व की तरह सूखा राशन ही विद्यार्थियों को देने का फैसला लिया है। आने वाले दिनों में हालात सामान्य होते ही इस व्यवस्था को दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा। मंगलवार को दूसरे दिन स्कूल आने वाले आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई। 64 फीसदी विद्यार्थियों ने स्कूलों में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंगलवार को आठवीं कक्षा में 55.7 फीसदी, नौवीं कक्षा में 66 फीसदी, 10वीं कक्षा में 70 फीसदी, 11वीं कक्षा में 58 फीसदी और 12वीं कक्षा में 70 फीसदी विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।