NIT Hamirpur: अब 15 मई तक कर सकेंगे पीएचडी के लिए आवेदन
1 min read
Image Source Internet
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर ने पीएचडी के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक विद्यार्थी 15 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पूर्व एनआईटी ने 1 मई 2023 तक ही आवेदन आमंत्रित किए थे। एनआईटी में 14 विभिन्न विभागों में वास्तुकला, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग, मेटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, कैमिस्ट्री, फिजिक्स एंड फोटोनिक्स साइंस, मैथेमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग, मैनेजमेंट स्टडीज, ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेज और सेंटर फोर एनर्जी स्टडी में पीएचडी की सुविधा है।