पैरा एथलीट निषाद कुमार ने हिमाचल का नाम किया खेल जगत में रोशन
1 min readभारतीय पैरा एथलीट निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालिम्पिक्स गेम्स (पुरुष ऊंची कूद टी-47) में रजत पदक जीतकर ना केवल हिमाचल बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है।
21 वर्षीय निषाद अम्ब से सटी ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के अंतर्गत गांव बदाऊं के रहने वाले हैं जो आज एक अंतर्राष्ट्रीय खेल सैलिब्रिटी बनकर उभरे है। पूर्व में हुईं प्रतिस्पर्धाओं में निषाद ने दुबई में आयोजित 12वीं फाजा विश्व पैरा एथलैटिक्स ग्रांप्री में पुरुष ऊंची कूद टी 46/47 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर ऊंची कूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया था। इसके अलावा वह एशियन पैरा ओलिम्पिक्स खेलों में हाई जम्प में स्वर्ण पदक व एशियन स्तर पर कई रिकॉर्ड बना चुके हैं।
रविवार को टोक्यो ओलिम्पिक मैदान में हुई उक्त प्रतिस्पर्धा के फाइनल में निषाद कुमार ने अपने पहले प्रयास में 1.89 मीटर की सफल छलांग के साथ शुरूआत की। निषाद ने दूसरे प्रयास में 1.94 मीटर की शानदार छलांग लगाई और तीसरे राऊंड में वह 1.98 मीटर की दूरी तय करने में विफल रहे। इस पर उन्हें हाईट क्लीयर करने के 2 और मौके मिले। अगले प्रयास में उन्होंने 1.98 मीटर की दूरी पूरी की। उसके अगले राऊंड में उन्होंने पहले प्रयास में 2.02 मीटर की दूरी पूरी की। अगले राऊंड में वह 2.06 मीटर की दूरी तय करने में विफल रहे। स्टैंडिंग में दूसरे नंबर पर चल रहे निषाद को इसके बाद 2 मौके मिले। इस पर उन्होंने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरे प्रयास में 2.06 मीटर की दूरी पूरी की। अगले राऊंड में निषाद कुमार 2.09 मीटर की दूरी पार करने में चूक गए। हालांकि वह सुनिश्चित रजत पदक की स्थिति में रहे।