सिरमौर : क्यों निकली एनएच प्राधिकरण की शवयात्रा
1 min read
सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के पांवटा-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के डंपिंग यार्ड हेवना के मलबे ने लोगो को काफी नुक्सन पहुंचा है जिसके कारण ग्रामीण खासे नाराज हैं। अपना रोश प्रकट करते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने हेवना में धरना-प्रदर्शन कर एनएच प्राधिकरण और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और साथ ही साथ लचर कार्यप्रणाली को लेकर एनएच प्राधिकरण की शवयात्रा भी निकाली।
समाजसेवी नाथू राम चौहान ने बताया कि एनएच प्राधिकरण और प्रशासन को डंपिग साइट से हो रही क्षति से अवगत करवा दिया गया था। डंपिंग यार्ड से बरसात में सारा मलबा और गंदगी गांव में आ रही है। सिंचाई कूहल और पुल को भी क्षति हो रही है।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में हुई क्षति के बारे में उपायुक्त रामकुमार गौतम और एसडीएम पांवटा विवेक महाजन के संज्ञान में पूरा मामला लाया जा चुका है।
एक बार डंपिंग यार्ड पर रोककर नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन भी दिया गया था और अब एनएच और प्रशासन भी सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों की फसलों में टमाटर, मटर, अदरक व अन्य फसलें सूख गई हैं। कम से कम दस लाख का नुकसान हो चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ व क्षति की भरपाई नहीं की गई तो ग्रामीण मार्ग जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे।

