पन्याला में दी महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी

हमीरपुर 19 मार्च – महिला एवं बाल विकास विभाग ने शुक्रवार को पन्याला में ग्राम पंचायत प्रधान सपना कुमारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी शिविर का आयोजन किया। शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर बलवीर सिंह बिरला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नवजन्मीं बेटियों की माताओं अर्चना सिंह, आरती पटियाल और दीक्षा कुमारी को बधाई संदेश तथा तोहफे प्रदान किए। उन्होंने पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कुपोषण को कम करने, अनीमिया से बचाव तथा बच्चों में दुबलापन और नाटापन कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
शिविर के दौरान पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार चौहान ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना तथा इसके अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से जुड़ी विभाग की विभिन्न योजनाओं बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा और विधवा पुनर्विवाह योजना के अलावा घरेलू हिंसा अधिनियम की भी विस्तृत जानकारी दी। शिविर में उप प्रधान पुरुषोत्तम लाल, वार्ड पंच किरण कुमारी और सुलोचना देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना, मीरा, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।