आपदाओं के दृष्टिगत एरिया फैमिलियेराइजेशन अभ्यास के लिए सिरमौर पहुंची एनडीआरफ टीम-उपायुक्त
1 min readनाहन 5 फ़रवरी। जिला सिरमौर में एरिया फैमिलियेराइजेशन एक्सरसाइज हेतु 14वी एनडीआरफ बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, नालागढ़ से निरीक्षक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में 21 सदस्य टीम 5 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक जिला सिरमौर के भ्रमण पर रहेगी। दौरान यह टीम नाहन पांवटा साहिब, कफोटा, शिलाई संगडाह, राजगढ़ एवं पच्छाद उप-मंडलों के विद्यालयों महाविद्यालय सामुदायिक केन्द्रों, बस अड्डा एवं आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा वहां की स्थानीय जनता को आपदाओं से बचाव एवं सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे।
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी आज सोमवार को नाहन में सिरमौर जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण और एनआरडीएफ की टीम के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के द्वारा एरिया फैमिलियेराइजेशन एक्सरसाइज के दौरान समुदाय जागरूकता कार्यक्रम, आपदा उपकरणों के बारे में जानकारी, विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में विस्तृत रूप से जनता के बीच जाकर उन्हें इस बारे में जागरुक एवं अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर भूकंप, जंगल की आग, बर्फबारी, सड़क दुर्घटनाएं, सुखा व अन्य प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के प्रति संवेदनशील है अतः इस तरह की प्रशिक्षित टीमों के द्वारा समय-समय पर इस तरह के अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम करवाया जाना सार्थक सिद्ध होगा।
सुमित खिमटा ने जिला के समस्त उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जब भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की यह टीम उनके उपमंडल में पहुंचे तो उन्हें सहयोग के साथ-साथ उपमंडल में घटित होने वाली विभिन्न प्रकार की आपदाएं जैसे कि बादल का फटना, आगजनी एवं भूस्खलन जैसी स्थिति से भी अवगत करवाया जाए व वहां की जनता को इस बारे में जागरूक एवं शिक्षित भी करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता में आपदाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवकों तथा पंचायत स्तर पर लोगों को उनके स्थानीय आपदाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना एवं सुरक्षात्मक उपायों को अपनाना आदि शामिल है।
उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि 6 फरवरी को कालाअंब स्थित बुडस्टौक प्राइवेट लिमिटेड में हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, शिमला की 10 सदस्य टीम भी मॉक अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेगी।