एनसीसी कैडेट्स का देश और समाज की सेवा में है महत्वपूर्ण भूमिका: कर्नल डी. आर. गार्गी

शिमला, नवंबर 15
7 एच.पी. (आई) नैशनल कैडेट कोर (एनसीसी ) शिमला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने मंगलवार को बहारा यूनिवर्सिटी में एनसीसी गतिविधियों बारे निरक्षण किया । कर्नल डी. आर. गार्गी ने यूनिवर्सिटी के सभागार में छात्रों को संबोधित कर एनसीसी के महत्व के बारे में जानकारी दी। कर्नल डी. आर. गार्गी ने छात्रों को सेना के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय सेना हर समय देश के नागरिकों और राष्ट्र की सुरक्षा में दिनरात हिफाज़त कर रही है और सेना के योगदान को कोई भी नागरिक नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म ससंगठन है जिसे सेना द्वारा संचालित व कंट्रोल किया जाता है और एनसीसी ने भारत की तीनों सेनाओं के लिए बेहतर कैडेट दिए हैं। कर्नल गार्गी ने कहा कि कैडेट्स देश और समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विभिन्न राज्य सरकारें, संघ राज्य क्षेत्र, पेशेवर व्यवसायिक कॉलेजों में एनसीसी कैडेटों के लिए स्थान रखते हैं और रोजगार में भी प्रोत्साहन देते हैं। इसके पहले कर्नल डी. आर. गार्गी का स्वागत कुलपति प्रो. डॉ. विजय कुमार ने किया। कर्नल गार्गी ने बहारा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विजय कुमार और चेयरमैन गुरविंदर सिंह बहारा के साथ एनसीसी के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की और कहा कि पढ़ाई के साथ एनसीसी भी पाठ्यक्रम का हिस्सा है और इसके लिए बेहतर सुविधाएं छात्र हित में होनी चाहिए। इस दौरान कर्नल गार्गी एनसीसी कैडेट्स से रूबरू हुए और उनका परिचय भी लिया और देश के अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कहा कि एनसीसी एक महत्वपूर्ण संस्थान है, जहां से जुड़कर छात्र राष्ट्र निर्माण, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के सभी विभागों के पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष, डीन, शिक्षक भी उपस्थित रहे।