नवोदय विद्यालय लेटरल एंट्री परीक्षा 10 को

Image Source Internet
हमीरपुर 08 फरवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी की नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा में रिक्त सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम कुमार ने कहा कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड किन्हीं कारणों से डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं तो वे विद्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएसई के निर्देशानुसार किसी भी अभ्यार्थी को एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।