13 के बजाय 24 को होगी नौंवीं कक्षा की नवोदय प्रवेश परीक्षा
1 min read 
                Image Source Internet
हमीरपुर 03 फरवरी– नवोदय विद्यालय डुंगरी में नौंवीं कक्षा की खाली सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा अब 24 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर साढे बारह बजे तक होगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होने वाली यह प्रवेश परीक्षा पहले 13 फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसकी तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 24 फरवरी को डुंगरी स्थित नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या आने पर नवोदय विद्यालय के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। प्रधानाचार्य ने सभी अभ्यर्थियों से 24 फरवरी को सुबह साढे नौ बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचने की अपील की है।

 
                        
 
                                 
                                 
                                