Himachal Tonite

Go Beyond News

विभिन्न समस्याओं को लेकर नवीन शर्मा ने निकाली जन चेतना यात्रा

1 min read
हमीरपुर विधानसभा के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार: नवीन शर्मा
हमीरपुर विधानसभा की अनदेखी पर विधायक व कांग्रेस नेता मौन क्यों: नवीन शर्मा।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास
 निगम के पूर्व प्रदेश समन्वयक व  भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  नवीन शर्मा ने विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों व जनता के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर पदयात्रा निकली। 107 वर्षीय सवीति देवी ने झंडा दिखाकर जन चेतना यात्रा को आरम्भ किया।
यह पदयात्रा मसियाना से शुरू होकर जंगल रोपा, बाड़ी फरनोहल, लिंगवीं, खटवीं, धनेड, ललीन, सेर बलौनी होते हुए किरवीं में समाप्त हुई। जहां बिभिन्न पंचायतो व गाँव में पहुचने पर पंचायत प्रतिनिधियों व जनता द्वारा नवीन शर्मा का स्वागत किया गया और पदयात्रा में शामिल हुए। नवीन शर्मा ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने चुनावो से पहले बड़ी- बड़ी घोषणायें  की थी व 10 गारंटियां सरकार बनते ही पूरा करने की बात कही थी परंतु सरकार बने हुए 14 महीने हो गए अभी तक एक भी गारंटी को पूरा नही किया गया ।
शर्मा ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा  के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हमीरपुर से गलोड़ सड़क के लिए 21 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी परंतु कांग्रेस सरकार आने पर इसका काम रिक दिया गया।
कुढ़ार से मसियांना सड़क के लिए पूर्व भाजपा सरकार द्वारा 12 करोड़ दिए गए थे जिसके काम अत्यंत मंद गति से हो रहा है व मसियांना धनेड सलौनी होकर आने जाने वाली चंडीगढ़ बस सेवा को बंद करके पूरे क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया है
इसके अतिरिक्त व्राहलड़ी में बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय को भाजपा सरकार ने 5 करोड़ की राशि  जारी की थी जिसे वर्तमान सरकार में निरस्त करके क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया गया है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा खोले गए गलोड़ कॉलेज को बंद करके वर्तमान सरकार ने युवाओ के साथ दुख किया है इससे पता चलता है कि सरकार युवाओ की शिक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है ।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा मिलने वाले सभी लाभों को बंद कर दिया गया है। जिससे सरकार का मज़दूर विरोधी होने का पता चलता है। शर्मा ने सरकार से इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *